राज्य में एमएसएमई (MSME) की ओर से स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Mission) के तहत पटना रोटरी क्लब शक्ति ने किदवईपुरी में आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए डस्टबिन का वितरण किया। वहीं कूड़ेदान में सूखा ओर गीला कचरा को अलग अलग रखने की सलाह भी दी गई है।

गीला और सुखा कचरा रखें अलग अलग
वहीं गीला कचरा के डस्टबिन में केवल सब्जी, फलों के बचे हुए छिलके या बची हुई खाद्य सामग्री रखनी है। जिसे आगे चल कर जैविक खाद बनाया जाएगा। साथ ही सूखे कचरे के कूड़ेदान में कांच के टुकड़े, प्लास्टिक के बेकार सामान जैसी वस्तुओं रखी जा सकती है। जिसे बाद में रिसाइकल कर के उपयोग की जरूरी वस्तुओं में बदला जा सकेंगा।
एमएसएमई के निदेशक ने कही खास बात

बता दें कि एमएसएमई के निदेशक प्रदीप कुमार ने इस खास मौके पर कहा कि सरकार ने स्वच्छता को लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने का साकार करने और बड़ी संख्या में लोगों के जीवन में बदलाव लाने का काम काम कर रही है। साथ ही स्वस्थ बिहार महाअभियान अध्यक्ष, निदेशक संजीवनी आई हॉस्पिटल डॉ. सुनील कुमार सिंह ने इस खास अवसर पर कहा कि हमें घर और अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए। अगर आसपास गंदगी जमा रहेगी तो आने वाले दिनों में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
स्वच्छता अपनाए खुशहाली पाए
डॉ. सुनील कुमार सिंह ने आगे कहा हम स्वच्छता अपनाकर खुद को और दूसरों को कई संक्रमणों से बचा सकते हैं। अपने आस पास साफ सफाई रखने से हमें अच्छे स्वास्थ्य के साथ साफ वातावरण भी मिलता है। जिससे तन और मन हमेशा प्रफुल्लित रहता है। जिसके लिए बेहद जरुरी है कि सभी लोग अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने में बराबर सहयोग करें। वहीं इस मौके पर संजीव आज़ाद, डॉ. अमिताभ कुमार सिन्हा, डॉ. अनीता अंबस्ता, निशि सिन्हा, अमिता शरण, अमित रंजन, राणा कुमार सिंह, कुंदन कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: स्वच्छता अभियान के तरफ एक और कदम, सूबे में बना पहला टॉयलेट क्लीनिक