श्रीलंका में उत्पन्न हुए सबसे खराब आर्थिक संकट (Economic Crisis) के बीच बड़ी खबर आ रही है। प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीलंका के राष्ट्रपति और उनके छोटे भाई गोतबाया राजपक्षे ने एक विशेष बैठक में श्रीलंका में चल रहे राजनीतिक संकट के समाधान के तौर पर प्रधानमंत्री को सत्ता छोड़ने का अनुरोध किया था। जिसके बाद ही यह फैसला लिया गया।
जनता से की अपील
पीएम महिंदा राजपक्षे ने अपना इस्तीफा देने से पहले जनता से संयम रखने की बात कहीं थी। साथ ही हिंसा ना करने कि अपील की थी। पीएम ने कहा कि देश में आर्थिक संकट के आर्थिक समाधान जरुरी है जिसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है।
श्रीलंका में लगा कर्फ्यू
बता दें कि 1948 में ब्रिटेन से आजादी के बाद से श्रीलंका अभी सबसे खराब आर्थिक मंदी से गुजर रही है। जिसमें भोजन, बिजली और ईंधन की भारी कमी देखी गई है। वहीं सरकार का साथ देने वाले समूहों ने राष्ट्रपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों पर हमला किया था। जिसमें 23 लोग घायल हुए थे। जिसके बाद श्रीलंका में तत्काल कर्फ्यू लगा दिया गया।















