बीपीएससी 67वीं संयुक्त परीक्षा पेपर लीक मामले में EOU पटना टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें 67वीं संयुक्त परीक्षा के प्रश्न-पत्र लीक होने के संबंध में बिहार परीक्षा नियंत्रण अधिनियम-98 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं अबतक की कार्यवाही और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ से मिले सबूतों के आधार पर आर्थिक अपराध इकाई के विशेष टीम ने चार लोगों को गिरफ्तारी किया है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
वहीं गिरफ्तार किए गए लोगों में भोजपुर जिले के बड़हरा, प्रतिनियुकत स्टैटिक दण्डाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जय वर्द्धन गुप्ता, आरा के कुंवर सिंह कॉलेज के प्राचार्य सह सेंटर सुपरइंटेण्डेंट डॉ. योगेन्द्र सिंह, व्याख्यात सह कंट्रोलर सुशील कुमार सिंह और सेंटर सुपर इंटेण्डेंट अगम कुमार सहाय शामिल है। बता दें कि BPSC पेपर लीक मामले में आगे की कार्यवाही अब भी जारी है।
यह भी पढ़ें: CDPO की होने वाली परीक्षा में BPSC ने किया बड़ा बदलाव, 21 जिलों में होनी है परीक्षा