बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्त परीक्षा पेपर लीक होने के बाद इसकी प्रतिष्ठा पर प्रश्न चिह्न लग गया है। बहरहाल जांच की कार्रवाई तेज कर दी गई है। वहीं 67वीं संयुक्त परीक्षा पेपर लीक मामले में EOU की पटना टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्त परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़हरा के BDO जयवर्धन गुप्ता को EOU ने हिरासत में लिया है। जिसे EOU की टीम बड़हरा स्थित आवास से पटना लेकर आयी। इन पर BPSC परीक्षा में धांधली करने का आरोप लगा है। जयवर्धन गुप्ता VKS कॉलेज में मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात थे।
छवी धूमिल होने जैसी कोई बात नहीं
वहीं बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बयान देते हुए कहा है कि पेपर का लीक होना कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने इसे हल्की बात बताया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में नहीं बख्सा जाएगा। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बयान देते हुए कहा कि 67वीं संयुक्त परीक्षा का पेपर लीक होने पर इसमें छवी धूमिल होने जैसी कोई बात नहीं है। जैसे ही पता चला कि पेपर लीक हो गया है तो इसे तुरंत रद्द कर दिया गया और जांच भी बैठा दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह इसका प्रमाण है।
तेजस्वी की मांग सरकार दे मुआवजा
इसके पहले तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार से मांग की थी कि हर परीक्षार्थी को 5000 रुपये मुआवजा दिया जाए। जिसे लेकर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि आजतक कई परीक्षाएं रद्द हुई हैं, लेकिन कभी मुआवजा नहीं दिया गया। ऐसा कहने वाले की महानता है। जो ऐसा कह रहे हैं कि वह महान हैं। वहीं उन्होंने कहा कि बिहार सख्ती वाली परीक्षा लेने के लिए चर्चित है, जल्द ही बीपीएससी की परीक्षा ली जाएगी।
नैयर हसनैन खान कर रहे खुद मोनिटरिंग
सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि किसी को बख्सा नहीं जाएगा। अधिकारियों जांच का आदेश दे दिया गया है। वहीं मामले की जांच करने के लिए आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को दी गई है। आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने जांच के क्रम में आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल समेत कुछ कर्मचारी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। शुरूआती जांच में यह पाया गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा का पेपर आरा के कुंवर सिंह कॉलेज से हुआ था। वहीं प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह और सेंटर मजिस्ट्रेट जयवर्द्धन गुप्ता से पूछताछ की गई है। वहीं EOU के ADG नैयर हसनैन खान खुद केस की मोनिटरिंग कर रहें है।