अभियंताओं के लिए बनाया गया बेली रोड स्थित विश्वेश्वरैया भवन के पांचवें तल पर आग लग गई है। आग कैसे लगी है अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि सर्किट से आग लगी है। आग ने धीरे-धीरे कर भयानक रूप ले लिया। भवन में काम कर रहे हैं सफाई कर्मी और मजदूर में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। काफी देर तक कुछ लोग फंसे भी रहे लेकिन सभी लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उन सभी लोगों को निकालने का काम जारी है। मौके पर हाइड्रोलिक दमकल सहित कई दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।
इसके लिए सरकार उपाय करेगी
वहीं विश्वेशरैया भवन में लगी आग पर बिहार सरकार के जदयू कोटे के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आग कैसे लगी। इसके कारणों का पता लगाया जाएगा। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। श्रवण कुमार ने घटना को दुखद बताया और कहा कि इससे राज्य को काफी नुकसान हुआ है। आगे ऐसा ना हो इसके लिए सरकार उपाय करेगी। बिहार में जातीय जनगणना को लेकर कहा कि यह हम भी चाहते हैं। इसके लिए हमलोग प्रधानमंत्री से भी मिल चुके हैं। हम भी चाहते हैं कि बिहार में जातीय जनगणना हो। हम अभी प्रधानमंत्री से मांग कर रहे हैं। हम किसी के दबाव में नहीं है। कांग्रेस ने जातीय जनगणना नहीं कराया। लेकिन हम तो चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो।
आग लगने का कारण पता नहीं
वहीं बिहार सरकार के पथ परिवहन मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि आग लगने का क्या कारण है हम लोग को अभी जानकारी नहीं है। लेकिन पहला काम है आग बुझाने का आग बुझाने में जिला प्रशासन लगी हुई है। प्रक्रिया पूरी होने पर आग लगने का क्या कारण है तभी मालूम चलेगा। वहीं विपक्ष पर सवाल पूछा गया कि विपक्ष कह रही है कि आग लगाई गई है तो इस पर नितिन नवीन का कहा कि लोग जिस संस्कृति और जिस सोच के हैं और प्रतिपक्ष को मौका मिला है तो जैसी सोच है उनकी वही न सोचेंगे।
यह भी पढ़ें : – विश्वरैया भवन में लगी आग, सरकारी कागजात जलने की आशंका