[Team insider] आईएएस पूजा सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय(ED) की टीम ने ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की थी और बीते तीन दिनों से इस मामले में आईएएस पूजा सिंघल के दुसरे पति अभिषेक झा और अकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह और बीते दो दिनों से आईएएस पूजा सिंघल से ईडी की टीम पूछताछ कर रही थी। बुधवार को भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पूजा सिंघल से ईडी के अधिकारियों ने लंबी पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार ईडी के अधिकारियों के कई सवालों का पूजा सिंघल जवाब नहीं दे पायीं. इससे पहले इस मामले में उनके पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार को ईडी ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 3 लोगों की गिरफ्तारी हो गयी है। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
कोलकाता रेड में मिले है कई अहम
बता दें कि आय से अधिक संपत्ति मामले में उनकी गिरफ़्तारी की गई है। जारी पूछताछ के दौरान पूजा सिंघल से कई सवाल ईडी की टीम के द्वारा पूछे जा रहे थे पर आईएएस पूजा सिंघल के जवाबों से संतुष्ट नहीं होने की वजह से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। कोलकाता रेड में कई अहम मिले है।