नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी आज लगभग शाम साढ़े चार बजे सीएम नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पहुंचे। जातीय जनगणना को लेकर तेजस्वी ने कल ही मिलने का समय मांगा था। आज दोनों नेताओं की मुलाकात होगी। हाल ही में इफ्तार के बहाने दोनों की मुलाकात हुई थी। तेजस्वी यादव ने कल प्रेस कांफ्रेंस किया था। जहां उन्होंने सीएम नीतीश को 42 से 72 गनते का अल्टीमेटम दिया। तेजस्वी ने जातीय जनगणना को लेकर कहा था कि सीएम से हम यही चाहते हैं कि वह सभी लोगों से बात करें। उन्हें सिर्फ कैबिनेट की बैठक बुलानी है और पारित कर देनी है। 48 घंटे से 72 घंटे के बीच में मुख्यमंत्री हम लोगों को बुलाए। अगर आप नहीं बुलाते हैं तो हम आपसे समय मांगेंगे।
सीएम ने तेजस्वी को भरोसा दिलाया
वहीं आज प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सीएम एक अणे मार्ग पहुंचे थें। सीएम नीतीश और तेजस्वी की यह मुलाक़ात लगभग एक घंटे तक चली। जातीय जनगणना को लेकर सीएम ने तेजस्वी को भरोसा दिलाया और सर्वदलीय बैठक बुलाने का आश्वासन भी दिया। वहीं तेजस्वी यादव ने बताया कि जातीय जनगणना पर कुछ काम शुरू किया जा चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बातों पर पूरा भरोसा है। वहीं तेजस्वी ने यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार ने कहा कि जनगणना नहीं कराएंगे तो फिर सड़क पर उतरने के अलावा कोई चारा नहीं है। फिलहाल जब आश्वासन दिया है तो इंतजार जरूरी है। तेजस्वी ने आगे कहा कि सीएम नीतीश ने कमिटमेंट किया है तो देख लेते हैं इन्तेजार कर के की क्या होता है।
सीएम नीतीश ने किया समर्थन
बता दें कि सीएम नीतीश ने भी जातीय आधारित जनगणना का समर्थन किया है। सीएम नीतीश ने कहा कि राज्य सरकार अपने स्तर से जातीय जनगणना कराने के लिए सर्वदलीय बैठक करने पर विचार कर रही है। उसके बाद कल मंत्री विजय चौधरी का बयान सामने आया था। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा जदयू भी जातीय जनगणना के पक्ष में है। उन्होंने कहा मेरे विधानसभा अध्यक्ष रहते यह प्रस्ताव पारित हुआ था। जातीय जनगणना होने से सभी जात सभी आबादी को अपनी एक संख्या का पता चलेगा।
बीजेपी का जातीय जनगणना पर विश्वास नहीं
तेजस्वी पर कहा पदयात्रा करने के लिए सभी लोग स्वतंत्र हैं पदयात्रा कर रहे हैं यह उनका निर्णय है। राज्य सरकार जाति जनगणना कराने को लेकर विचार कर रही है। वही बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जातीय जनगणना पर बताया कि बीजेपी का स्टैंड क्लियर किया है। संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी की पहली प्राथमिकता गरीबी है। वहीं उन्होंने कहा कि जनगणना जो गरीब हैं उनको सुविधा मिल सके इसलिए की जाती है। उन्होंने आगे कहा कि जनगणना कभी जातीय आधार पर नही हुई है। साथ ही स्पष्ट कहा कि बीजेपी जाति आधारित जनगणना पर विश्वास नहीं करती है। उन्होंने तेजस्वी पर भी निशाना साधा और कहा कि वह मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें : – जदयू-राजद साथ, बीजेपी ने कहा जाति आधारित जनगणना पर विश्वास नहीं