[Team insider] खनन सचिव आईएएस पूजा को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है। बता दें कि पूजा सिंघल अभी प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को IAS पूजा सिंघल को अरेस्ट किया था, जिसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया है। ईडी ने पूछताछ के लिए कोर्ट से 11 दिनों की उनकी हिरासत मांगी थी, लेकिन अदालत ने उन्हें पांच दिनों की हिरासत में सौंपा। गिरफ्तार आईएएस को रांची के बिरसा मुंडा जेल में रखा गया है। ईडी ने बुधवार को करीब सात घंटे की पूछताछ के बाद सिंघल को गिरफ्तार किया।
कैबिनेट की बैठक में भी सस्पेंड को लेकर उठी थी चर्चा
इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में भी आईएएस अधिकारी को सस्पेंड को लेकर चर्चा उठी थी। कैबिनेट बैठक के बाद एक कैबिनेट मंत्री ने बताया था कि राज्य सरकार ईडी कार्यवाही पर नजर बनाए हुए हैं। जैसे ही IAS अधिकारी को कस्टडी पर लेने का निर्देश दिया जाता है, सरकार सस्पेंड करने का निर्देश जारी करेगी।
झारखंड सहित कई राज्यों में उनके ठिकानों पर छापेमारी की गयी
बता दें कि इन दिनों आईएएस पूजा सिंघल प्रदेश की राजनीति में सबसे चर्चा का विषय बनी हुई है। ईडी द्वारा झारखंड सहित कई राज्यों में उनके ठिकानों पर छापेमारी की गयी है। छापेमारी में 19.31 करोड़ रुपये और 300 करोड़ के दस्तावेज जब्त किये गये थे। पूजा सिंघल को मंगलवार को ईडी कार्यालय में पूछताक्ष के लिए भी बुलाया गया था। मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक पूजा सिंगर उनके पति अभिषेक झा को मनी लॉन्ड्रिंग मामले पर आईडी में कस्टडी पर लिया है।