[Team insider] राजधानी रांची में लगतार आए दिन स्कूल बस हादसे के शिकार हो रहे हैं, जिससे नौनिहालों की जिंदगी कई बार खतरे में पड़ जाती है। कभी स्कूल बस में आग लग जाती है तो कभी स्कूल बस हादसे के शिकार हो गये हैं। ताजा मामला शनिवार का है, जहां एक स्कूल बस डिवाइडर पर चढ़ गई जिसके बाद बस को निकालने के लिए क्रेन को बुलाया गया। हालांकि हादसे में कोई भी बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। इससे पहले शुक्रवार को नगडी थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ के समीप खड़ी स्कूल बस में अचानक आग लग गई, जिसके बाद आफरा-तफरी के महौल बन गया। वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। मौके पर फायर बिग्रेड की टीम को बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया।
20 अप्रैल को लालपुर इलाके में एक स्कूल बस में अचानक आग लग गयी थी
बीते 20 अप्रैल को लालपुर इलाके में एक स्कूल बस में अचानक आग लग गयी थी। इसकी चपेट में आने से कई अन्य वाहन भी जल गये थे। सुखद संयोग रहा कि बस में बच्चे सवार नहीं थे। वरना दर्दनाक हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार लालपुर थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित गैराज में यह स्कूल बस खड़ी थी। इसमें सवार बच्चे उतर चुके थे। बच्चों को उतारने के बाद यह बस गैराज में खड़ी हुई थी। इस हादसे में बस और एक कार भी जलकर राख हो गई थी।
जिला प्रशासन ने बृहत पैमाने पर चलाया था चेकिंग अभियान
बता दें कि जिला प्रशासन ने बृहत पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया था, जिसमें 248 बसें ऐसी पाई गई थीं जिनका परमिट फेल था। वहीं ज्यादातर स्कूल बसों में न तो फायर सेफ्टी इक्विपमेंट था और न ही बस तय मानकों का अनुपालन कर रही थी। इसको लेकर नोटिस भी जारी किया गया था। लेकिन तमाम बातें और कार्रवाई हवा हवाई ही निकली। स्कूली बसों के लगातार बढ़ते हादसे भी चिंता का विषय है। जिला प्रशासन की जांच में कई स्कूल बस चालकों के पास प्रॉपर लाइसेंस नही मिले थे। अदालतों द्वारा बार-बार दिशा निर्देश के बावजूद हादसों की संख्या पर लगाम नहीं लग रही है।