[Team insider] राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के मेकी रोड में शनिवार रात एक शादी मंडप रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। इस दौरान बराती और सराती के लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सियां और बर्तन फेंक कर हमला करने लगे और यह घटना काफी देर तक चलता रहा। इस हंगामे के बीच दूल्हे ने जबरन दुल्हन को पकड़कर सिंदूर भी लगाने की कोशिश की, जिसके बाद दुल्हन के परिजनों ने वहां से दुल्हन को हटाया।
दूल्हे के पिता ने पांच लाख रुपये दहेज देने की मांग की
वही घटना की सूचना के बाद कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची और मारपीट कर रहे लोगों को रोका जिसके बाद मामला शांत हुआ। वहीं पूरे मामले को लेकर लड़की के पक्ष के द्वारा कोतवाली थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई। कोतवाली थाना में दिए गए आवेदन में लड़की की मां कौशल्या देवी ने बताया कि शादी समारोह के दौरान जयमाला चल रहा था। जयमाला के दौरान अचानक दूल्हे के पिता ने पांच लाख रुपये दहेज और देने की मांग कर दी, जबकि लड़का पक्ष को तिलक के रूप में ढाई लाख रुपये के अलावा सोने की अंगूठी, एक स्कूटी, सोने की चैन समेत अन्य समय लड़के को दिया गया था। 13 मई को विवाह तय था, शुक्रवार की रात बरात कांटा टोली घोष पारा से निकली और सीधे मेकी रोड महावीर चौक स्थित राज पैलेस बैंक्वट हॉल पहुंची, जहां लड़की वालों ने बरात का स्वागत किया।
सामाजिक लोगों ने की सुलह कराने की कोशिश
इस लड़की के परिजनों ने जयमाला के बीच पिता द्वारा पांच लाख रुपये मांग पर शादी से इनकार का आरोप लगा, एफआईआर, दर्ज कराई, जिसमें कांटा टोली निवासी दूल्हा विशाल कुमार वर्मा उसके पिता दिलीप वर्मा मामा सहित अन्य को आरोपी बनाया गया। वहीं घटना के बाद दोनों पक्षों की कोतवाली थाना जाया गया जहां लड़की ने दहेज लोभी परिवार बताकर शादी से इंकार कर दिया इसके बाद दूल्हा सहित पूरा बारात लौट गई इससे पहले कोतवाली थाना में कई सामाजिक लोगों ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की भरसक कोशिश की लेकिन विवाद सुलझा नहीं।