[Team insider] आइएएस पूजा सिंघल मामले में ईडी की कार्रवाई अब तेज हो गयी है। मुख्यमंत्री के बेहद करीबी रवि केजरीवाल से 6 घण्टे ईडी दफ्तर में पूछताछ चली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई शेल कंपनी का संचालन रवि केजरीवाल के द्वारा किया जाता है। पल्स अस्पताल में हुई छापेमारी के दौरान शेल कंपनी का मामला सामने आया था। ईडी को कई दस्तावेज हाथ लगे थे। जिसमें कई लोगों के नाम ईडी को मालूम चला है। मनरेगा घोटाला से शुरू हुई जांच बिल्डर्स, शेल कम्पनी और अवैध खनन मामले तक पहुंच गयी है। अब रवि केजरीवाल के बाद किसका नम्बर आता है यह देखने वाली बात होगी।
आइएएस पूजा सिंघल के मोबाइल खोल रहे हैं सारे राज
पूजा सिंघल और दूसरे अधिकारियों तथा कर्मियों के साथ संबंध पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। ईडी की तरफ से उनके मोबाइल के सारे राज खोलने शुरू कर दिये गये हैं। इसमें नार्मल काल, वह्ट्सएप चैट, ट्विटर हैंडल, फेसबुल हैंडल। लिंक्ड इन और अन्य की जांच शुरू हो गये हैं।
पिछले दो सालों के चैट डिटेल्स की भी की जा रही है जांच
ईडी के अधिकारियों ने वह्ट्सएप कॉल औऱ डाटा को खंगालना भी शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार IAS पूजा सिंघल के सभी कॉल कांटैक्ट्स, पिछले दो सालों के चैट डिटेल्स की भी जांच की जा रही है। यह बताया जा रहा है कि चैट में उन सभी सरकारी विभागों के अफसरों के साथ हुई बातचीत पर भी नजर रखी जा रही है।