किसान राजेश शर्मा फूलों की खेती कर जीविकोपार्जन करते है। मझौलिया थाना छेत्र के भानाचक निवासी राजेश बताते हैं कि जीवन में हमारे फूलों का काफी महत्व है। फुल जीवन को खुशनुमा, सुगन्धित और वातावरण को खुशनुमा बनाता है। विभिन्न रंगों का फुल नाकारात्मक वातावरण को अपने सुंगंध से सकारात्मक ऊर्जा से में बदल देता है।
व्यवसायिक फसलें भी लगाना पसंद
मझौलिया प्रखंड अंतर्गत बैठनिया भानाचक पंचायत के वार्ड नम्बर 9 निवासी विद्यानंद शर्मा के पुत्र राजेश शर्मा पारंपरिक खेती के साथ साथ फूलों की खेती कर प्रेरणा का स्रोत बने है। सबसे अधिक वह गेंदा के फूल की खेती करते है। गेंदा विभिन्न फूलों में से एक है जो हर कार्यक्रम में चाहे कथा, भागवत, शादी विवाह की पार्टी उत्सव हो। हर रूप में बारह महीने किसी न किसी रूप में काम आता है, जो ज्यादातर मालाओं के रूप में पिरोया जाता है । गुलदस्ता से लेकर मंचो तक माहौल को खुशनुमा बनाने में काम आता है । किसान पारंपारिक फसलों के साथ व्यवसायिक फसलें भी लगाना पसंद करते है ताकि उन्हें अधिक लाभ हो सके। वैसे में एक अच्छा विकल्प है फूलों की खेती । बदलते लाइफ स्टाइल के साथ फूलों की मांग भी बढ़ रही है।