बिहार में जातीय जनगणना को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। जिसपर पक्ष और विपक्ष लगातार बयानबाजी करते नजर आते है। इसी बीच शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) ने जातीय जनगणना पर बयान देते हुए कहा की बिहार विधानसभा में दो बार सभी की सहमति से इस विषय को पास किया गया है। साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने आश्वस्त किया है इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक होगी। जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक है।
शिक्षा मंत्री का सामने आया बयान
बता दें कि शिक्षा मंत्री ने बताया कि भाजपा ने कभी जातीय जनगणना से इंकार नहीं किया। विधानसभा में भाजपा ने भी इसका समर्थन किया है। उन्होंने आगे कहा कि हमारा यहीं मकसद है कि लोगों को लाभ मिले। जनतीय जनगणना से सभी जातियों की संख्या के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल जाएगी। जिससे जनता के हीत में काम करना और भी आसान हो जाएगा। प्रदेश में जातीय जनगणना जरुर कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने ज्ञानवापी मस्सिद मामले पर कहा कि जब सब चीजें आधिकारिक रूप से सामने आ जाएगी तब पार्टी अपना स्टैंड रखेगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने दी अपनी राय
हालांकि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जातीय जनगणना पर अपना बयान जारी किया है। बता दें कि जातीय जनगणना पर भाजपा द्वारा विलंब करने पर मंगल पांडे ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है कोरोना महामारी और चुनाव के कारण जातिय जनगणना में थोड़ी देरी हुई हो गयी है। साथ ही उन्होंने अपने व्यक्तिगत राय देते हुए कहा कि जब सारे प्रमाण सामने आएंगे तब सरकार ज्ञानवापी मामले पर एक्शन लेगी।
चमकी बुखार ने बरसाया कहर
वहीं PMCH में चमकी बुखार से बच्चे की हो रही मौत पर मंत्री ने कहा मौत हमेशा चिंता जनक होती है। इस बीमारी के रोक थाम के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। हालांकि तीन वर्ष के आंकड़े के अनुसार इस बार के आकड़ों में कमी आयी है। हमारा लगातार प्रयास कर रहे है कि चमकी बुकार से बच्चों को बचा सकें। साथ ही जनसंख्या नियंत्रण कानून पर मंत्री मंगल पांडे का बयान देते हुए कहा कि मैं जनसंख्या से जुड़ी समस्याओं को समझ रहा हूं। बिहार में स्वास्थ्य विभाग पहले से ही परिवार नियोजन कार्यक्रम चला रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनसंख्या कम होने के कारण परिवार बेहतर तरीके से फलता फूलता और आगे बढ़ता है।