मुख्यमंत्री सचिवालय में बाढ़ की समस्या को लेकर महत्वपूर्ण बैठक शुरु हो गई है। सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हाई लेबल की मीटिंग हो रही है। जहां विभागीय मंत्री समेत तमाम बड़े अधिकारी मौजूद हैं। बाढ़ की तैयारी और तटबंध की सुरक्षा कैसे हो जिसके लिए समीक्षा की जा रही है। वहीं अभी भी जदयू में राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर नेताओं ने चुप्पी साध ली है और सस्पेंस बना हुआ है।
कमिटी निर्णय लेगी
ऐसे में जेडीयू आरसीपी सिंह को जेडीयू दोबारा राज्य सभा भेजेगी। इसको लेकर जेडीयू के कोई भी नेता बोलने को तैयार नहीं है। वहीं इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को इस पर फैसला लेना है। इन सबके बीच पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से सवाल किया तो उन्होंने कहा यह सब बताने की चीज नहीं होती है। वही आरसीपी सिंह का जेडीयू कोटे से दूसरी बार राज्यसभा जाएंगे या नहीं जिस पर संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने बातों को टालते हुए कहा कि इसके लिए कमिटी बनाई गई है। कमिटी जिन नामों पर मुहर लगाएगी उन नामों को आप लोगों को बता दिया जाएगा।
30 मई को उपचुनाव
बता दें कि बता दें कि जदयू के राज्यसभा सांसद महेंद्र प्रसाद यानि किंग महेंद्र की असामयिक मृत्यु के कारण बिहार में एक सीट पर राज्यसभा का उपचुनाव होने जा रहा है। जिसकी घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है। चुनाव आयोग ने 30 मई को उपचुनाव करवा रहा है। आयोग के अधिसूचना के अनुसार दिसंबर 2021 में जेडीयू सांसद महेंद्र प्रसाद की मृत्यु के बाद सीट खाली हो गई थी। जिसके लिए उपचुनाव होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें : – सीएम कर रहे बाढ़ समस्या को लेकर बैठक, राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस बराकरा