बिहार में भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) लगातार कार्यवाही करने में जुटी हुई है। वहीं आय से अधिक संपत्ति मामले में ईओयू ने गुरूवार को पूर्णिया के डगरूआ बीडीओ अजय कुमार प्रिंस के चार ठिकानों पर छापेमारी की। बता दें कि ईओयू ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए बीडीओ के ठिकानों पर छापा मारा है।
जमा कर रखा है कुबेर का धन
बताया जा रहा है कि बीडीओ अजय कुमार प्रिंस ने अपने पड़ का फ़ायदा उठाते हुए अवैध संपत्ति जमा कर रखी है। जिसमें कई संपत्ति उनके और उनके रिश्तेदार के नाम पर जमा है। वहीं आर्थिक अपराध इकाई ने बीडीओ के खिलाफ 17 मई को भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिसमें उनकी कुल परिसंपत्तियों और अन्य वर्ग के आधार पर बीडीओ के पास उनकी आय से अधिक संपत्ति जो कि लगभग 229% अधिक बताया गया है। जिसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने आज उनके चार ठिकानों पर छापेमारी की।
छापेमारी अब भी जारी
बता दें कि आर्थिक अपराध इकाई की पुलिस उप अधीक्षक, पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम बना कर पश्चिम बंगाल के दालकोला स्थित मकान, पटना के डिफेंस कॉलोनी दानापुर स्थित मकान, वैशाली जिला स्थित पैतृक आवास और पूर्णिया प्रखंड कार्यालय में चार अलग टीम गठित कर छापेमारी अभियान चला रही है।
यह भी पढ़ें: शराब बेचने के आरोप में थाना अध्यक्ष सस्पेंड, मौके से हुए फरार