पटना से एक बड़ी खबर सामने आयी है। जहां बिहार सरकार ने बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज (Narendra Kumar Dheeraj) को सस्पेंड किया गया है।
आय से अधिक संपत्ति जमा करने का है मामला
बता दें कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में इओयू की टीम ने मंगलवार को पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार धीरज के विभिन्न ठिकानों पर रेड मारा। जिसमें बेउर के साथ उनके भाइयों और भतीजे के भोजपुर के 9 ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। यहीं नहीं नरेन्द्र कुमार पर अवैध रूप से करोड़ों रुपए की संपत्ति जमा करने संगीन आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि नरेंद्र कुमार धीरज बिहार पुलिस में एक सिपाही के पद पर कार्यरत थे। फिर उन्होंने करोड़ों रुपए की संपत्ति कैसे अर्जित की है। इसी बाबत आर्थिक अपराध इकाई ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाही की है।
मिली करोड़ों रुपए की संपत्ति
दरअसल ईओयू नरेन्द्र कुमार धीरज पर काफी समय से नजर बनाए हुए थी। जिसके बाद पुख्ता सबूत मिलते ही EOU ने उनके विरुद्ध केस दर्ज कर बड़ी कार्यवाही करते हुए नरेन्द्र कुमार और उनके रिश्तेदारों के विभिन्न ठिकानों पर रेड मारी। जिसमें कॉन्सटेबल नरेंद्र कुमार धीरज के पास से अकूत संपत्ति का भंडार मिला। जिसके बाद बिहार सरकार ने उन्हें उनके बाद से बर्खास्त कर दिया है। वहीं नरेंद्र कुमार ने इस बर्खास्तगी को एकतरफा फैसला करार दे दिया है।