मगध महिला कॉलेज का होस्टल बनकर तैयार हो गया है। पटना स्थित मगध महिला कॉलेज का महिमा छात्रावास का उद्धघाटन सीएम नीतीश कुमार ने आज सोमवार को किया। इस छात्रावास में कई सुविधाएं उपलब्ध है। महिमा छात्रावास सात मंजिला है। जहां डाइनिंग रूम, जिम, सैलून, इंडोर गेम्स एरिया भी है। वहीं इस छात्रावास के कमरे को अत्याधुनिक तरीके से बनाए गए हैं।
छात्राओं के लिए खुला नया छात्रवास
एक कमरे में 3 बेड है साथ ही छात्राओं के पढ़ने के लिए एक टेबल भी रखी गई है और तो और छात्राओं के सामान-कपड़े वगैरह रखने के लिए एक अलमीरा भी दिया गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फीता काटकर इस छात्रावास को आज मगध महिला में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए खोल दिया। वहीं इस मौके पर सीएम नीतीश के साथ बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थें।
विकास करने के अलावा कुछ नही आता
इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमें विकास करने के अलावा और कुछ नही आता है। जब तक हैं विकास के लिए काम करना है। वहीं उन्होंने दहेज जैसी कुरीतियों को खत्म करने की बात कही और कम उम्र में शादी होने पर परेशानियों के बारे में भी बताया। सीएम नीतीश ने इस कॉलेज से पुराना संबंध बताते हुए कहा कि उनकी पत्नी और बहन की पढ़ाई इसी कॉलेज से हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक हम रहेंगे बिहार में लड़कियों को आगे बढ़ाने का काम करता रहूंगा।