झारखंड की IAS पूजा सिंघल की परेशानियां आए दिन बढ़ते जा रही है। ED ने सबसे पहले उनके खिलाफ कार्यवाही की और अब उनके सभी रिश्तेदारों और करीबियों को निशाने पर ले रही है। मिली जानकारी के अनुसार ED की टीम मंगलवार को मुजफ्फरपुर में IAS पूजा सिंघल के एक करीबी के 7 ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची। जहां टीम ने त्रिवेणी चौधरी नामक व्यक्ति के राहुल नगर रोड नम्बर 15 वाले आवास पर रेड मारा था। साथ ही स्थानीय पुलिस भी टीम के साथ इस रेड में शामिल हुई थी।
आवास में खत्म हुई छापेमारी

वहीं आवास के अंदर छापेमारी जारी है। जिसमें कई तरह के कागजात खंगाले जा रहे है और एक-एक कर ED अधिकारी उसकी गहन जांच करने में जुटे थे। बता दें कि इस छापेमारी के बारे में अभी तक कोई अधिकारिक सूचना या जानकारी नहीं दी गई है। वहीं ED के अधिकारी कुछ भी बताने से साफ इंकार कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार त्रिवेणी चौधरी जिनके आवास पर रेड पड़ी है। उनके बेटे विशाल चौधरी का झरखंड में इंजीनिरिंग कॉलेज है। मुजफ्फपुर में केवल विशाल की मां रहती है।
अवैध माइनिंग से जोड़ा जा रहा मामला
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह छापेमारी अवैध माइनिंग से जोड़ कर देखा जा रहा है। जिसमें विशाल चौधरी की संलिप्ता होने की बात कही जा रही है। वहीं इसी मामले को लेकर त्रिवेणी चौधरी के घर पर रेड चल रही है। बता दें कि घर के मेन गेट को बंद कर दिया गया थी। जहां किसी को भी घर के अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई थी। घर के चारों तरफ पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई थी।
अहम दस्तावेज के साथ वापस जा रही ईडी टीम

झारखंड की आईएएस अधिकारी के करीबी विशाल चौधरी के घर मुजफ्फरपुर और साहेबगंज सहित अन्य 7 ठिकानों पर ईडी ने एक साथ छापा मारा गया है। वहीं मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर रोड नंबर 15 में त्रिवेणी चौधरी के मकान संख्या 15/108 में सुबह 7 बजे से ही छापेमारी शुरू कर दी गई थी। बता दें कि छापेमारी के दौरान ईडी टीम को कई अहम दस्तावेज जैसे की आईडी कार्ड, फर्जी सर्टिफिकेट सहित कई जमीन के दस्तावेज मिलने कि बात प्रकाश में आई है। हालांकि किसी अधिकारी ने अबतक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। वहीं प्राप्त हुए सभी दस्तावेजों को ईडी टीम अपने साथ ले गई है।