जातीय जनगणना बिहार में एक बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है। जिसे लेकर बिहारी की राजनीति में तरह-तरह की अटकलें भी सामने आती हैं। वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जातीय जनगणना को समय की मांग बताया है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कोई सियासत नही जातीय जनगणना समय की मांग है। समय की मांग के आधार पर जातीय जनगणना होनी चाहिए। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर सीबीआई की छापेमारी सवाल के जवाब में ललन सिंह ने कहा कि यह तो सीबीआई बताएगी कि लालू यादव के ठिकानों पर रेड क्यों की गई। इससे जेडीयू और आरजेडी की नजदीकियों से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार एनडीए में अभी तक सब कुछ ठीक है।
राजद की सोंच पूरी नही होगी
वहीं बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम में पीएचडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने राजद पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष जो सरकार बनाने की सोंच रही है वह पूरा नहीं होगा। 2025 तक 5 साल का कार्यकाल बिहार में एनडीए सरकार पूरा करेगी। विपक्ष के नेता लंदन में है और विपक्ष सरकार गिराने की सोच रही है। वही राजद कह रही है जातीय जनगणना पर बीजेपी डरी हई है और जनगणना में सीएम का साथ नही देना चाहती के जवाब में पीएचडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश सर्वदलीय बैठक बुला रही है इसमें बीजेपी जायेगी डरने वाली इसमें क्या बात है।
बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी
सबसे बड़ा दल इस वक्त बिहार में बीजेपी है इसलिए हम क्यों डरेंगे। 27 तारीख को सीएम सर्वदलीय बैठक बुला रही है के जवाब में मंत्री ने कहा कि अभी तक कोई निमंत्रण नही मिला है। अगर निमंत्रण मिला तो पार्टी नेतृत्व जो तय करेगा वह किया जाएगा। जनसंख्या नियंत्रण के सवाल पर कहा कि बीजेपी शुरू से ही कह रही है कि जनसंख्या नियंत्रण निश्चित रूप से होनी चाहिए।
सीएम के नेतृत्व में काम
बीजेपी हमेशा जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के पक्ष में रही है। एक सवाल के जवाब में कि बिहार में सबसे पहले जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी है या जातीय जनगणना मंत्री ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण का मामला राज्य के अधीन नही है यह तो केन्द्र सरकार करेगी। वही उन्होंने कहा कि बीजेपी सीएम नीतीश के नेतृत्व में काम कर रही है। मुख्यमंत्री जो निर्णय लेंगे हम साथ है।