मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर दौरे पर है। जहां उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘गंगा उद्वह योजना’ का निरक्षण किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने गंगा प्रोजेक्ट को लेकर अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश भी दिए। वहीं इस मौके पर सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) ने कहा कि जल्द ही गया जिले तक गंगाजल पहुंचाया जाएगा। गंगा के पानी की सफाई और उसे प्यूरीफाई करने के बाद लोग इसका फ़ायदा उठा सकेंगे।
सीएम ने किया गंगा उद्वह योजना’ का निरक्षण
दरअसल नवादा, नालंदा और गया के सभी घरों में पाइप लाइन लगाने का काम किया जा रहा है। जिसका जायजा लेते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि किन लोग पहले पानी दिया जाएंगा और इसे एजेंसी किस तरह से डिस्ट्रीब्यूट करेगी। इन सभी चीजों पर हमारी नजर है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यहां का काम हम देख चुके है। यहां से जल्द पानी गया जिले भेजा जाएगा।
3200 करोड़ की लागत से शुरू हुआ प्रोजेक्ट
बता दें कि मोकामा से गिरियक के घोड़ाकटोरा इलाके में बना जलाशय में गंगाजल पहुंच चुका है। जिसे राजगीर, गया, नवादा और बोधगया के घरों तक ले जाना बाकी है। हालांकि नालंदा और गया जिले के जल संकट के समस्या को ध्यान में रखते हुए ‘गंगा उद्वह परियोजना’ की शुरुआत की गई है। जिसके तहत 190 किमी पाइपलाइन के माध्यम से गंगा के पानी को मोकामा के हथिदह से नवादा तक ले जाने का पहला ट्रायल सफल रहा। वहीं इस योजना के तहत गंगा जल को गया जिले तक लाया जाएगा। हालांकि यह साल 2020 के फ़रवरी माह में कुल 3200 करोड़ की लागत से शुरू की गई थी। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी वर्ष कर सकते है।