बिहार के पांच सीट समेत 15 राज्यों के 57 सीटों के लिए 10 जून को राज्यसभा चुनाव होने जा रहे है। जिसे लेकर सियासी दलों के बीच गहमागहमी तेज हो चुकी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने अपने राज्यसभा प्रत्याशियों के नाम सामने रखें है। जिसमें सपा ने देश के मशहूर वकील कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजने का मन बना लिया है। वहीं कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) ने आज अपना नामांकन भर दिया है। हालांकि कई दिनों से कपिल सिब्बल को लेकर कई अनुमान लगाए जा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजद भी कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजना चाहती थी।
लखनऊ में भरा पर्चा
बता दें कि सपा के तरफ से कपिल सिब्बल ने बुधवार को लखनऊ जाकर राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पर्चा भर दिया है। वहीं सिब्बल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने 16 मई को ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद आज उन्होंने सपा के ओर से राज्यसभा का नामांकन भरा है। हालांकि सियासी गल्यारों में यह खबर तेज थी की राजद भी कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजना चाहती है।
राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम
वहीं यूपी के राज्यसभा चुनाव के लिए सपा ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कपिल सिब्बल, अपनी पत्नी डिंपल यादव और जावेद अली खान को राज्यसभा भेजने वाले है। हालांकि कपिल सिब्बल पहले भी कांग्रेस के तरफ से राज्यसभा सांसद रह चुके है। वहीं जावेद अली खान सपा के तरफ से पहले भी राज्यसभा सदस्य रह चुके है।
यह भी पढ़ें: अंतिम फैसला करने वापस आ रहे लालू, राज्यसभा उम्मीदवारों की करेंगे घोषणा