बिहार की सात और उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर विधान परिषद चुनाव का ऐलान कर दिया गया है। वहीं भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के विधान परिषद की सीटों पर चुनाव की घोषणा कर दी है। वहीं उत्तर प्रदेश की 13 सीटें 6 जुलाई 2022 और बिहार की 7 सीटें 21 जुलाई 2022 को खाली हो रहे है।
आयोग ने की घोषणा
आयोग के अनुसार दो जून को विधान परिषद की खाली हुए सीटों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। साथ ही उसी दिन से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। वहीं नामांकन भरने की अंतिम तिथि 09 जून तक रखी गई है। जिसके बाद 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। साथ ही उम्मीदवार 13 जून तक अपने नामांकन पर्चे को वापस ले सकेंगे। जिसके बाद 20 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। उसके बाद पांच बजे सभी वोटों की गिनती कर चुनाव परिणाम जारी किए जाएंगे। वहीं आयोग ने तीनों राज्यों के मुख्य सचिव को दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि कोविड-19 से संबंधित प्रोटोकॉल के सही से पालन के साथ मतदान की प्रक्रिया पूर्ण कराए।
बिहार में इनकी सीटों पर होंगे चुनाव
बता दें कि बिहार विधान परिषद में मो. कमर आलम, अर्जुन सहनी, गुलाम रसूल, रणविजय कुमार सिंह, रोजिना नाजीह, मुकेश सहनी और सीपी सिन्हा की सीटें 21 जुलाई 2022 को खाली हो रही है। वहीं रिक्त हुए सीटों पर 20 जून को मतदान होंगे।
यह भी पढ़ें: हिना शहाब को राज्यसभा भेजने का लगा पोस्टर, शहाबुद्दीन को लेकर लिखी ये बात