फैयाज अहमद और मीसा भारती राज्यसभा का नामांकन करने पहुंच गए हैं। जहां राज्यसभा में नामांकन से पहले फैयाज अहमद 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास पहुंचे। जहां लालू प्रसाद यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 10 साल का मेहनताना पार्टी ने हमें दिया है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें कोई उम्मीद नही थी कि इतनी बड़ी जिम्मेवारी मिलेगी। जब सूचना मिली तब पता चला। उन्होंने आगे कहा कि इतनी बड़ी जिम्मेवारी मिली है कंधे पर इस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
लालू यादव का परिवार शामिल
बता दें कि इसके पहले राज्यसभा उम्मीदवार के लिए राजद ने बताया था कि लालू यादव ही अंतिम फैसला लेंगे। ऐसा हुआ भी लालू के आते ही मीसा भारती और फैयाज अहमद के नाम पर मुहर लग गई। वहीं आज राज्यसभा में नामांकन से पहले फैयाज अहमद राबड़ी आवास पहुँच कर लालू यादव से मुलाक़ात की और राज्यसभा के नामांकन के लिए निकल गए। नामाकंन में लालू यादव का परिवार शामिल है। नामांकन में लालू, मीसा, तेजस्वी , तेजप्रताप पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें : पांच दिन पहले InsiderLive ने बताई थी खबर, राजद ने लगा दी मुहर