प्रदेश में पांच सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी उथल पुथल जारी है। इसी बीच राजद ने अपने राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा के साथ फैयाज अहमद और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती का नामांकन दर्ज करवा दिया है। हालांकि एनडीए ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले है। उनके ओर से राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गई है। जदयू और भाजपा ने अपने उम्मिद्र्वारों के नामों को लेकर चुप्पी साध रखी है। इसी बीच राजद ने भाजपा से मुस्लिम प्रयाशी को राज्यसभा भेजने की मांग कर दी है। जिसे लेकर बिहार सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने राजद को जवाब दिया है।
राज्यसभा उम्मीदवारों पर कही यह बात
बता दें कि राजद का भाजपा को मुस्लिम विरोधी कहने पर मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सैयद शाहनवाज हुसैन एक भाजपा मंत्री और एमएलसी है। जिन्होंने बिहार में उद्योग क्षेत्र में बेहद ही अच्छा कार्य किया है। पूरे बिहार में वह उद्योग का जाल बिछा रहे है। सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि भाजपा जल्द ही राज्यसभा उम्मीदवार का ऐलान करेगी। इस मामले में बिहार भाजपा के नेताओं की बैठक भी हुई है। पार्टी हाईकमान जल्द ही नामों की घोषण करेगी।
राजद को बताया एक आदमी की पार्टी
वहीं राजद के ओर से राज्यसभा उम्मीदवारों पर मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद में एक आदमी की पार्टी चल रही है। जिसमें राजा के आते ही तुरंत घोषणा कर दी गई लेकिन भाजपा में ऐसा कुछ नहीं है, हमारी पार्टी जनता की पार्टी है। इस पार्टी में सभी के विचार और विमर्श के साथ ही फैसले किए जाते है। साथ ही पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अबसे अमीर लोगों को राशन का लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही नल जल योजना के लिए भी स्पेशल टीम का गठन होगा ताकि सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।