तेजी से बढ़ती हुई महंगाई के बीच पटना में ऑटो का किराया भी आज से बढ़ गया है। ऑटो यूनियनों की आपस में बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। आज से पटना क्षेत्र के दानापुर, फुलवारीशरीफ, पटना जंक्शन और पटना सिटी का बढ़ा हुआ किराया आज यानि 30 मई से प्रभावी हो जाएगा। लोकल किराया अधिकतम दो किलोमीटर पर 7 रूपये से बढ़ कर 10 रुपये हो गया है। ऑटो यूनियनों की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है।
परिवहन विभाग को प्रस्ताव
ऑटो यूनियनों ने अन्य तरह की वृद्धि को देखते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम में बीते दिनों आयी गिरावट को देखते हुए तत्काल रोक दिया है। वहीं ऑटो यूनियन के नेताओं का कहना है कि महंगाई का सटीक मूल्यांकन कर के ऑटो के किराए का मूल्य निर्धारण किया जाएगा। ऑटो यूनियन ने इसके लिए परिवहन विभाग को प्रस्ताव दे दिया गया है। ऑटो फेडरेशन के महासचिव राज कुमार झा ने इस अवसर पर कहा कि बढ़ती हुई महंगाई, घरेलू गैस और सीएनजी में हो रहे लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ पूरे राज्य में चरणबद्ध आंदोलन कर जन आंदोलन खड़ा करने का भी संकल्प लिया जाएगा।