मंगलवार को हुए राजद विधायकों और एमएलसी की मीटिंग के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को पार्टी की बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। जहां अब से पार्टी के सभी नीतिगत और बड़े फैसले तेजस्वी यादव ही लिया करेंगे। बता दें कि मंगलवार को हुई मंत्रीमंडल की बैठक में सभी नेताओं, विधायकों और विधान पार्षदों ने जातीय जनगणना और पार्टी के तरफ से लिए जाने वाले बड़े फैसले के लिए तेजस्वी यादव को अधिकृत किया है।
तेजस्वी लेंगे पार्टी के फैसले
बता दें कि विधानमंडल बैठक में जनता की समस्याओं को पहुंचाने और पार्टी का पक्ष तय करने की जिम्मेदारी भी तेजस्वी यादव को दी गई है। वहीं इस मामले पर राजद के वरिष्ठ नेता आलोक मेहता ने बताया कि तेजस्वी यादव प्रतिपक्ष के नेता है और वह पहले से ही पार्टी के हित में फैसले करते आए हैं, इसलिए उन्हें एक बार फिर से अधिकृत किया गया है। ताकि अब से राजद किस तरह का आंदोलन या फिर अन्य नीतिगत फैसलों करें तो उसपर अंतिम मोहर तेजस्वी यादव ही लगाएंगे।
लालू यादव के फैसले से सभी सहमत
वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की नेतृत्व में विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, समेत तमाम नेता शामिल हुए। वहीं इस बैठक का संचालन पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने किया। हालांकि यह बैठक लगभग दो घंटे तक चली।