प्रदेश में पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी हवा के कारण बिहार के कुछ हिस्सों में प्रतेक दिन हल्की बारिश हो रही है। वहीं दक्षिण पश्चिम मानसून भी बिहार (Bihar) की तरफ अपना रुख मोड़ चुका है। हालांकि भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, दक्षिण पश्चिम मानसून बंगाल के उत्तर पश्चिम की खाड़ी से होते हुए मणिपुर, मिजोरम और नगालैंड के अधिकतर हिस्सों में पहुंच चुका है।
राज्य में मानसून के साथ अच्छी बारिश की संभावना
वहीं पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पूर्णिया जिले में 13 से 15 जून के बीच मानसून का आगमन हो जाएगा। जिसके बाद पूरे राज्य में मानसून के आगमन के साथ अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में होगी बारिश
बता दें कि पश्चिम बंगाल, बिहार, असम से होते हुए एक ट्रफ रेखा और चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना है। जिसके कारण बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान 15 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। जिनमें गोपालगंज, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, मधुबनी, भागलपुर, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार जिले के कुछ जगहों में मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने और तेज हवा चलने की संभावना जताई जा रही है।