[ Team insider] झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जैक बोर्ड का रिजल्ट जून में जारी कर दिया जाएगी। जैक की तरफ से मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट इसी महीने ही जारी होने वाला है। इसे लेकर तैयारी पूरी हो गयी है। इधर आवासीय विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया 4 जून तक बढ़ा दी गई है। जबकि पारा शिक्षकों की आंकलन परीक्षा की तैयारी भी जैक ही कर रही है। बता दें कि जुलाई में जैक की ओर से यह परीक्षा ली जाएगी। इसका निर्देश स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से जारी किया गया है।
कॉमर्स और आर्ट्स का परिणाम जुलाई में
कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जुलाई के प्रथम सप्ताह में निकाला जाएगा। जैक की ओर से संचालित 3 आवासीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया की तारीखों में भी फेरबदल किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी इन विद्यालयों में एडमिशन के लिए अब 4 जून तक आवेदन कर सकते हैं. जैक की ओर से इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।