एक मीम बहुत मशहूर है, जिसकी कोट लाइन है कि ‘आहिस्ता चल ऐ जिंदगी, कुछ कर्ज चुकाने बाकी हैं’। लेकिन वास्तविक स्थिति यह है कि न जिंदगी आहिस्ता चल सकती है और न ही कर्ज उतारने में आप देर कर सकते हैं। बहरहाल, अगर आप पर्सनल लोन लेकर पहाड़ों पर जाने के ख्वाब देखने वालों में से एक हैं तो RBI ने आपको झटका दे दिया है।
रेपो रेट 0.50 प्रतिशत बढ़ा
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को मीडिया से बताया कि रेपो रेट को 0.50 प्रतिशत रिवाइज किया गया है। यानि गाड़ियां खरीदने के लिए लोन लेना हो या फिर अपना घर होने का सपना पूरा करना हो, किश्तें महंगी होंगी। पहले रेपो रेट 4.40 प्रतिशत था, अब 4.90 प्रतिशत हो गया है। इस दायरे में आपका वो पर्सनल लोन भी आएगा, जो आपको नौकरीपेशा होने भर की कंडीशन में बैंकों द्वारा धड़ल्ले से ऑफर किया जाता है।