गुमला के चैनपुर डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कांची नदी के पास अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा 24 अप्रैल को हथियार के बल पर एक बकरी व्यवसाई से 4 लाख 50 हजार रुपये लूटा गया था। जिसके पश्चात बकरी व्यवसाई द्वारा कांड दर्ज कराया गया था। वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार कांड के अनुसंधान के क्रम में शनिवार को डुमरी पुलिस द्वारा तकनीकी अनुसंधान के सहयोग से गढ़वा जाकर घटना में शामिल चार अपराधियों मिराज खान, सरवर आलम, आशिक खान उर्फ चिंटू, शाहिद खान उम्र 37 वर्ष ग्राम खजूरी थाना जिला गढ़वा को गिरफ्तार किया गया है।
प्रयुक्त हथियार को नटावल जंगल में छुपा कर रखा था
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि बकरी व्यवसाई से लूटपाट करने में प्रयुक्त हथियार को डुमरी थाना अंतर्गत नटावल जंगल में छुपा कर रखा गया है। जहां से अभियुक्त की निशानदेही पर दो देशी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिरिल मरांडी ने बताया कि बकरी व्यापारी से लूट कांड में सम्मिलित चारों आरोपियों को गढ़वा से गिरफ्तार किया गया है। अपराधियों के निशानदेही से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, व घटना में प्रयुक्त मारुति 800 गाड़ी को जप्त कर लिया गया है। छापेमारी दल में डुमरी थाना प्रभारी मनीष कुमार पुरानी पवन तिर्की वह डुमरी थाना के सशस्त्र बल मौजूद थे।