बॉलीवुड में सितारे जमीन पर नहीं हवा में उड़ते हैं। जिनकी अदाकारी में आप सुध खो देते हैं, वो कई बार नशे में बेसुध पाए गए हैं। बॉलीवुड के दर्जनों सितारे ड्रग्स लेते या खरीदते-बेचते पकड़े गए हैं। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान हों या अभी पकड़े गए शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत, सबका स्पॉट प्वाइंट ड्रग्स पार्टी रहा है। आर्यन जेल में रहे और अभी बाहर हैं। जबकि सिद्धांत अभी बेंगलुरु में रेव पार्टी करते पकड़े गए हैं। दोनों ने ड्रग्स ली या नहीं, ये तो आने वाला वक्त बताएगा। फिलहाल बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की बात करें तो यहां ऐसे दाग आम हैं।
संजय दत्त
बॉलीवुड और नशे का कनेक्शन ढूंढने के लिए जैसे आप सोचना शुरू करते हैं, नाम कौंधता है संजय दत्त का। संजय दत्त स्वीकार कर चुके हैं कि वे ड्रग्स के आदी थे। वे रीहैब भी जा चुके हैं। उनकी इन बातों पर फिल्म भी बन चुकी है।
ममता कुलकर्णी
एक जमाने में कई हिट फिल्में देने वाली ममता कुलकर्णी तो ड्रग्स के कन्साइनमेंट के साथ पकड़ी गई थी। चार साल पहले जून 2018 में ममता कुलकर्णी का नाम ड्रग रैकेट से जुड़ा था। तब पुलिस को 2000 करोड़ रुपए की ड्रग्स मिली थी। इसमें ममता पर भी आरोप लगे थे।
फरदीन खान
मशहूर अभिनेता फरदीन खान अपने कॅरियर के शुरुआती दिनों में ही ड्रग्स केस में पकड़े गए थे। 5 मई 2001 को फरदीन खान के पास से नौ ग्राम कोकीन मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।
अरमान कोहली
कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके अरमान कोहली को अगस्त 2021 में NCB ने गिरफ्तार किया था। तब उनके घर भी रेड भी की गई थी।