केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में चार दिनों से जल रहे बिहार में सोमवार का भारत बंद असरदार नहीं है। हंगामे शांत हैं। हालांकि एहतियातन सड़कों पर गाड़ियां कम हैं। प्रशासन ने अपनी व्यवस्था भी दुरुस्त रखी है। 20 जिलों में इंटरनेट डाउन है। तो राजधानी पटना में बवाल करने वालों पर कानूनी डंडा चला है।
70 के खिलाफ मामला दर्ज
बिहार बंद के दौरान पटना में प्रदर्शन करने वाली जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पूर्व सांसद पप्पू यादव कानूनी फेर में फंस गए हैं। पुलिस ने उन पर मामला दर्ज कर दिया है। पप्पू यादव बिहार बंद के दौरान डाकबंगला चौराहे पर अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए थे। पटना पुलिस ने पप्पू यादव समेत 70 लोगों पर मामला दर्ज कर दिया है।
20 जिलों में इंटरनेट बंद
भारत बंद को देखते हुए बिहार में पुलिस प्रशासन सक्रिय है। एक दिन पहले ही बिहार सरकार ने राज्य के 20 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया है। इनमें कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, मधुबनी, जहानाबाद, खगड़िया और शेखपुरा शामिल है।