चतरा में अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर स्पेशल ड्राइव चलाकर जिले की हंटरगंज और प्रतापपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग ईलाकों में अभियान चलाकर 2 दर्जन से अधिक अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठीयों को ध्वस्त किया हैं। साथ ही मौके से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए करीब 270 लीटर अवैध देशी महुआ शराब व तस्करी में प्रयुक्त 8 मोटरसाइकिल जप्त किया हैं।
8 मोटरसाइकिल व 220 लीटर अवैध देशी शराब जप्त
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि हंटरगंज पुलिस ने थाना प्रभारी सचिन दास के नेतृत्व में 20 अवैध शराब भट्ठीयों को ध्वस्त किया हैं। वहीं दो शराब तस्करों को तस्करी में प्रयुक्त 8 मोटरसाइकिल व 220 लीटर अवैध देशी शराब के खेप के साथ पकड़ा हैं। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के जबड़ा ईलाके में कार्रवाई हुई हैं।
जेसीबी से शराब भट्ठीयां ध्वस्त
इसके अलावे मौके पर जेसीबी से शराब भट्ठीयों को भी ध्वस्त कर दिया हैं। इसके अलावे प्रतापपुर थाना पुलिस ने थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में कुबड़ी लिपता गांव में अभियान चलाकर दो शराब भट्ठीयों को ध्वस्त किया हैं। वहीं मौके से 50 लीटर देशी महुआ शराब भी जप्त किया हैं। एसडीपीओ ने बताया कि उक्त शराब भठीयों से प्रतिदिन सैंकड़ों लीटर अवैध देसी शराब बनाकर उसे बिहार में खपाया जाता था।पुलिसिया कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया हैं।