जगन्नाथपुर रथ मेला आयोजन कराने की मांग को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका पर शुक्रवार को मुख्य न्यायमूर्ति डा. रवि रंजन और न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद के खंडपीठ में सुनवाई हुई। रथयात्रा मेला के लिए दायर जनहित याचिका पर सरकार द्वारा मेला लगाने के निर्णय के आलोक में जनहित याचिका को निष्पादित कर दिया गया, पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने जनहित याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए आग्रह किया था।
रथ मेला झारखंड के लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ त्योहार है
खंडपीठ ने अधिवक्ता धीरज कुमार के आग्रह को स्वीकार कर लिया था और सुनवाई की तिथि निर्धारित कर दी थी।झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने जनहित याचिका में उड़ीसा के पुरी में होने वाले रथ मेला समेत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, राजनीतिक सभाओं के लगातार आयोजन के आधार पर मेला से रोक हटाने की मांग की थी। याचिका में कहा गया कि रांची का मेला ऐतिहासिक होने के साथ-साथ हजारों लोगों के रोजगार से जुड़ा हुआ है और रथ मेला झारखंड के लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ त्योहार है। इसलिए इसपर लगी रोक हटायी जानी चाहिए।