पटना में बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक ने सातवें चरण की प्राथमिक शिक्षकों की बहाली में महिलाओं के अनुपस्थिति में खाली सीटों का भरने की मांग की है।
शिक्षा विभाग को सौंपा ज्ञापन
प्राथमिक शिक्षकों की बहाली के लिए पुरुषों ने महिला कोटा के खाली सीटों पर पुरुष अभ्यर्थियों का नाम भरने की मांग की।है बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक के प्रदेश संयोजक कुमार सत्यम ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार से मिलकर मांग पत्र सौंपा है।
शिक्षा विभाग इस मुद्दे पर विचार करेगी
मौके पर माजूद महिला प्रदेश अध्यक्ष पुष्पलता यादव, दीपांकर गौरव, दीपांशु रंजन, बेबी मिश्रा, अम्बुज ऋतुराज, राहुल झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि शिक्षक नियोजन में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत पद आरक्षित हैं, लेकिन पर्याप्त संख्या में अभ्यर्थियों के न रहने के कारण सीट खाली रह जाती है।ऐसी परिस्थिति में उसी कोटि के पुरुष अभ्यर्थियों को मौका मिलना चाहिए। और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने की बात कही है।