राजधानी रांची के पंडरा ओपी इलाक़े में नाबालिग भाई-बहन के दोहरे हत्याकाण्ड का पुलिस ने खुलासा किया। वहीं इस मामले मे पुलिस ने मुख्य आरोपी अर्पित को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी अर्पित घटना को अंजाम देने के बाद भाग कर दूसरे राज्य में शरण लिया हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर मुख्य आरोपी अर्पित को बिहार के फतुवा से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस के वरीय पदाधिकारी जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ज्यादा जानकारी साझा करेंगे। घटना को लेकर इलाके के लोग भी सकते में थे।
क्या था पूरा मामला
आपको बता दें कि यह पूरी वारदात पंडरा ओपी इलाके के ओझा मार्केट जनक नगर रोड इलाके की है। यहां चंदा देवी अपने दो बच्चों एक साथ किराए के मकान मे रहा करती थी, जबकि बच्चों के पिता और घायल मां के पति संजीव कुमार सिंह देश से बाहर आबू धाबी मे कार्यरत थे। पूरी वारदात शनिवार सुबह 4 बजे के आसपास की है। घटना की सूचना घायल चंदा के पिता को सुबह साढ़े 5 बजे मिली जिसके बाद वे चंदा के घर पहुंचे जहां उन्होंने देखा तो श्वेता मृत पडी हुई थी, जबकि नाती ओम और बेटी चंदा देवी घायल अवस्था मे थी।
जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है मां
घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद घायलों को रिम्स भेजा गया, जहां ओम की मौत हो गई थी। जबकि, चंदा देवी अब भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। आरोपी अर्पित ने घर मे घुसकर नाबालिग भाई बहन की हत्या की घटना को अकेले ही पूरी वारदात को क्रूर तरीके से अंजाम दिया था।