कुर्सी छिटकते ही नेताओं की आस्था बदलने लगती है। कल तक जो राम थे, वे वीभिषण नजर आने लगते हैं। बिहार की सत्ता में बैठी JDU के साथ यही हो रहा है। जदयू में कल तक सभी नेताओं के नीतीश कुमार, राम के समान पूजनीय थे। हर नेता उनका हनुमान कहलाने का सौभाग्य चाहता था। लेकिन अब स्थिति ऐसे बदली है कि नेताजी हनुमान बताने पर नाराज ही हो जा रहे हैं।
भड़क गए RCP Singh
जदयू में नंबर दो की हैसियत गंवाने के बाद अब आरसीपी सिंह झुंझला से गए हैं। इन दिनों बिहार में ही हैं। जमुई के दौरे पर थे इस्पात मंत्री। चलते चलते मीडिया से बात हो रही थी। अचानक किसी ने उन्हें सीएम नीतीश का हनुमान बता दिया। मौका और होता तो शायद आरसीपी सिंह को अच्छा लगता। लेकिन राज्यसभा सीट गंवाने के बाद आरसीपी सिंह का मूड ही बदल गया है।
‘रामचंद्र है मेरा नाम’
जमुई में किसी ने कहा कि जिस तरह चिराग पासवान (Chirag Paswan) खुद को नरेंद्र मोदी का ‘हनुमान’ कहते थे, उसी तरह आपको नीतीश कुमार का हनुमान कहा जाता था। इतना सुनते ही आरसीपी सिंह भड़क गए। उन्होंने गुस्से में कहा कि वो हनुमान नहीं हैं, उनका नाम रामचंद्र है।