पटना से गुवाहाटी जाने वाली स्पाइस जेट विमान SG 3724 में तकनीकी कारण से विमान को टेकऑफ से ठीक पहले कैंसिल करवा दिया गया। गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। विमान में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं।
तकनीकी खराबी के कारण रद्द हुआ विमान
मंगलवार को पटना से गुवाहाटी जा रही विमान में तकनीकी खराबी आ गई। जिसकी वजह से विमान स्पाइस जेट के SG 3724 को रद्द कर दिया गया। विमान में सभी यात्री बैठ चुके थे और विमान टेकऑफ करने वाला था।
दूसरे हफ्ते में तीसरा विमान हादसा टला
बता दें कि इससे पहले भी 19 जून को स्पाइस जेट के विमान में बर्ड हिट के कारण विंग में आग लग गई थी। इसके बाद विमान को पटना एयरपोर्ट वापस लौटना पड़ा था। उसे भी आनन फानन में सुरक्षित वापस पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया था, जिसमें 185 यात्री मौजूद थे। इसके बाद शनिवार 25 जून को स्पाइस जेट विमान SG 3724 जो पटना से गुवाहाटी जा रही थी उसमे तकनीकी खराबी आ गई, जिसकी वजह से विमान को रद्द कर दिया गाया था। लेकिन 28 जून को फिर से खबर आई है कि तकनीकी खराबी की वजह से स्पाइस जेट की वहीं विमान को फिर से रोका गया है।