PATNA: मंगलवार को BJP नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान पटना पहुंचे। प्रधान पटना पहुंचते ही CM नीतीश कुमार से मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। पिछली बार भी पटना पहुंचने के बाद, प्रधान ने नीतीश कुमार से बात की थी। वह मुलाकात भी गोपनीय था।
धर्मेन्द्र प्रधान की दूसरा डायरेक्ट मुलाकात
NDA में एक तरफ अग्निपथ योजना के विचारों में मतभेद हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ BJP नेता से नीतीश कुमार की दोस्ती बढ़ती नज़र आ रही है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों भी धर्मेन्द्र प्रधान की मुलाकात नीतीश कुमार से हुई थी। और उनके इस दौरे को बेहद गोपनीय रखा गया था। लेकिन इस बार की मुलाकात की सूचना नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी थी। प्रधान का यह दौरा राष्ट्रपति चुनाव और NDA के रिश्ते को ले कर बेहद खास माना जा रहा है।