गुमला डीसी और एसडीओ गुमला के निर्देशानुसार भरनो सीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में प्रखण्ड प्रशासन ने प्रखंड के करंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरबीरा गांव स्थित रॉयल ब्रिक्स ईट भट्ठा में बुलडोजर चलाया। प्रशासन के द्वारा बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, सीटीओ आदि दस्तावेज के बगैर अवैध रूप से चलाए जा रहे इन सभी ईट भट्ठों पर लगातार बुलडोजर चलाई जा रही है। गुमला जिले के कई प्रखंडों में जिला प्रशासन के द्वारा ईंट भट्ठों को ध्वस्त किया गया, तो वहीं इधर भरनो प्रखंड के तेतरबीरा गांव स्थित रॉयल ब्रिक्स ईट भट्ठा में प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलाकर इट भठ्ठा को ध्वस्त किया गया।
पल्यूशन सर्टिफिकेट, सीटीओ आदि दस्तावेज नहीं
प्रशासन के इस कार्रवाई से प्रखण्ड के ईंट भठ्ठा संचालकों मे हड़कम्प मच गया है। सीओ संजीव कुमार ने बताया कि उपायुक्त गुमला और एसडीओ गुमला के निर्देश पर भरनो प्रखण्ड में अवैध रूप से संचालित इट भट्ठों जिनके पास पल्यूशन सर्टिफिकेट, सीटीओ आदि दस्तावेज नही हैं। इनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त था, जिसके आलोक में जांच करने पर तेतरबीरा गांव स्थित रॉयल ब्रिक्स ईट भठ्ठा के संचालक द्वारा कोई भी दस्तावेज़ उपलब्ध नही कराया गया, जिसके बाद इस ईट भठ्ठा में कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन लगाकर भठ्ठा को ध्वस्त किया गया।
अभी यह कार्रवाई लगातार की जाएगी
उन्होंने यह भी बताया कि भरनो प्रखण्ड में संचालित जितने भी अवैध इट भठ्ठा है। उन सभी के विरुद्ध कार्यावाई करने का जिला से निर्देश प्राप्त है। प्रखण्ड में संचालित सभी इट भट्ठों में यह कार्रवाई की जाएगी, अभी यह कार्रवाई लगातार की जाएगी। इस मौके पर सीओ संजीव कुमार के साथ करंज थाना प्रभारी आशीष भारती सहित पुलिस जवान मौजूद थे।