लगातार हो रही बारिश के कारण बागमती नदी और गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रहे बारिश कइ कारण कई बड़ी नदियों में उफान देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से मोतिहारी से शिवहर का सड़क संपर्क टूट गया है। सड़क पर चार फीट पानी बह रहा है.
बढ़ती बारिश से हो रही है दिक्कत
नेपाल और पूर्वी चंपारण में हो रही बारिश के कारण नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है। और यह जलस्तर की बढ़ोतरी गंडक नदी और बागमती नदी में देखने को मिल रही है। जल स्तर बढ़ने से मोतिहारी जिला के कई प्रखंड में दर्जन भर गांव डूब गया है।
और देवपुर घाट के पास नदी के उफान की वजह से सड़क पर लगभग 3 से 4 फीट पानी बह रहा है। जिस कारण लोगों को नव के सहारे आना जाना पड़ रहा है। और खेती में भी काफी नुकसान हो रहा है।
आने जाने के लिए नाव का सहारा लेना होगा
बताया जा रहा है की बागमती नदी में तीसरी बार जल स्तर बढ़ा है, और मोतिहारी और शिवहर के सड़क का संपर्क टूट गया है।
इसके साथ पताही और ढाका प्रखंड में बागमती का पानी गांवो में फैलने लगा है। पताही अंचलाधिकारी, सौरभ कुमार ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से नदियों का जल स्तर बढ़ गया है । बढ़ते जल स्तर को देखते हुए , क्षेत्र से गुजरने वाली नदियों पर भी नजर रखा जा रहा है। सौरभ कुमार ने बताया कि मोतिहारी और शिवहर को जोड़ने वाली सड़क से नदी का जलस्तर कम नहीं होगा तो लोगो को नाव का व्यवस्था किया जाएगा। उन्होंने लोगो से अपील की है की लोग नदी या तालाब के पास ना जाए।