रामगढ़ जिले कुज्जू थाना क्षेत्र के दिग्वार फ्लाईओवर के पास डेली हाट बाजार के पास भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, वहीं 10 लोग घायल हो गये। घायलों में चार की हालत गंभीर है। पिकअप वैन में सवार होकर लौट रहे करीब 15 दुकानदार इस हादसे की चपेट में आये हैं। सभी घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल लाया गया है। जहां डॉक्टर्स ने चार की गंभीर स्थिति देखते हुए रिम्स के रेफर कर दिया। बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डाड़ी प्रखंड से हाट बाजार कर ग्रामीण रामगढ़ की ओर लौट रहे थे। वाहन की तेज वाहन की गति तेज होने और बारिश के कारण गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई।
फोरलेन पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई
जानकारी के अनुसार पिकअप संख्या जेएच01एसी-7075 पर सवार लोग डाड़ी बाज़ार से वापस अपने घर बड़कीलारी, रामगढ़ जा रहे थे। इस दौरान दिग्वार फोरलेन पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में लारी निवासी मो।इदरीश अंसारी (62वर्ष), शमशेर आलम (40वर्ष), शंभू साव(30वर्ष) की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल टुन्नू अग्रवाल, मो.अकरम, कौशर अली, सोनू कुमार को बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर किया गया है। अन्य घायलों में मो।जाहिद, एहसान दिल, मो।छोटन, महबूब, शाहिल, तबरेज शामिल हैं।