एक जुलाई से देशभर में कई तरह के परिवर्तन देखने को मिल रहे है और यही बदलाव आम जनता की जेब पर भी पड़ेगा। जिसमे मोटर साइकिल होगा महंगा। टाउन से बाहर निकलने पर टोल पर लगेगा ज्यादा टैक्स। आधार पैन के लिंक पर 1000 रुपए का खर्च करना होगा वाही कॉमर्शियल गैस हुआ सस्ता।
7 बड़े बदलावों की सूची
- कॉमर्शियल गैस का सिलेंडर हुआ सस्ता
सरकार ने कॉमर्शियल गैस को सस्ता करने का निर्णय लिया है। गैस सिलेंडर में 100 से 200 रुपए तक की कटौती की गई है। हालांकि घरेलु गैस सिलेंडर में ग्राहकों को किसी भी तरह का राहत नहीं मिला है। 14.2kg वाले डोमेस्टिक सिलेंडर का दाम अब भी वाही है। उनमे किसी भी तरह की कटौती नहीं की गई है। - क्रिप्टोकरेंसी पर 1% चार्ज
अगर क्रिप्टोकरेंसी का लेन-देन अगर 10,00 रुपए से ज्यादा है तो उनपर 1% का चार्ज किया जाएगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने VDA यानी वर्चुअल डिजिटल एसेट्स के लिए टीडीएस का अधिसूचा जारी की है जिसमे NFT या डिजिटल करेंसी ही आएगी। - आधार पैन लिंक का डबल चार्ज
पहले के मुताबिक आधार और पैन लिंकिंग में अब दोगुना ज्यादा पैसा देना होगा। एक जुलाई से पहले लिंक के लिए केवल 500रूपया देना पड़ता था। लकिन अब 1000 हो गई है। - मोटर साइकिल कि खरीद अब महंगी
एक जुलाई से मोटर साइकिलों का दाम अब बढ़ गया है। जिसमे हीरो मोटोकॉर्प ने 3000रुपया बढ़ाने का फैसला किया है। - टोल रेट बढ़ा
NHAOI ने दिल्ली देहरादून(NH 58) का टोल रेट बढ़ा दिया है। इस हाईवे से गुजरने वालों वाहनों को 5रुपए से 80रुपए तक का खर्च उठाना पड़ेगा। - तोहफों पर टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS)
TDS अब डॉक्टर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर भी लगेगा। साथ ही साथ व्यासी द्वारा मिलने वाले तोहफों पर भी 10% का टैक्स लगेगा। - डीएक्टिवेट होगा डीमैट अकाउंट
जिन्होंने KYC से अपना डीमैट अकाउंट लिंक नहीं करवाया है उनका अकाउंट डीएक्टिवेट हो जाएगा। जिसकी वजह से लोग स्टॉक मार्केट में ट्रेड नहीं कर पाएंगे।