झारखंड पुलिस ने अवैध तरीके से बिहार ले जाये वाले शराब की850 पेटियों को बरामद किया लिया है, जबकि इस मामले में पंजाब, राजस्थान और बिहार के पांच तस्करों को भी पकड़ा गया है। शराब की इन सारी पेटियों को भुसी पाउडर की बोरी में छिपाकर बिहार ले जाने की तैयारी थी।
गोदाम में छिपा कर रखा गया था अवैध शराब
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो ट्रकों में लोड कर बिहार ले जाने की तैयारी में खड़े वाहनों से इस अवैध शराब की बरामदगी की। पुलिस की टीम ने सबसे पहले जुमार पुल के पास खड़े ट्रक को देखकर वाहन के चालक और सह चालकों से पूछताछ की ।
तब पुलिस को जानकारी मिली कि करीब 500 पेटी अवैध शराब और भूसी पाउडर के 125 बोरा गाड़ी में लोड है और इसे बिहार ले जाना है। पूछताछ के क्रम में आगे पता चला कि खेलगांव थाना के लालगंज स्थित मनीष इंटरप्राइजेज-प्रीति एजेंसी के गोदाम से अवैध शराब को वाहन पर लोड किया गया अै और शेष 350 बेटी अवैध शराब गोदाम में ही रखा है और उसे खड़े दूसरे ट्रक पर लोड कर बिहार भेजा जाना था। इस सूचना पर पुलिस ने मनीष इंटरप्राइजेज के गोदाम में भी छापेमारी की और वहां रखे 350 बेटी अवैध शराब को जब्त कर लिया।
पंजाब,राजस्थान व बिहार के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
शराब के इस अवैध कारोबार में शामिल 5 लोगों ने पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान पंजाब के मोहाली निवासी 35वर्षीय नवदीप सिंह, पंजाब के फाजिलका निवासी 33वर्षीय जसबिंदर उर्फ जस और 35वर्षीय गुरुचरण सिंह उर्फ चरण, राजस्थान के झुनझुन निवासी 25वर्षीय शेर सिंह और बिहार के मोतिहारी निवासी30वर्षीय अरूण कुमार पासवान के रूप में की गयी है।गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि इस अवैध शराब को हरियाणा से झारखंड लाया जाता है और बाद में इसे झारखंड के रास्ते बिहार भेजा था।