बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ विभाग मंत्री मंगल पांडे ने लोगों से टीकाकरण पूरा करने का आग्रह किया है। उन्होंने राज्य में रहने वाले लोगों से आग्रह किया है कि किसी ने अपना कोरोना टीका पूरा नहीं किया है, तो जल्द ही लगवाएं। यदि किसी ने बूस्टर डोज नहीं लिया है, तो वो भी जल्द से जल्द बूस्टर डोज लें। ताकि राज्य में संक्रमण की रफ़्तार थमे।
Covid टीका है ज़रूरी
बिहार में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। जिसमें आम जनता के साथ-साथ राजनेता भी कोरोना के चपेट में आ रहे हैं। जिनमें शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा संक्रमित हैं। फिलहाल दोनों मंत्री आइसोलेशन में हैं।
कोरोना जांच की संख्या में बढोतरी
मंगल पांडे ने कहा कि राज्य में हर दिन 1लाख से अधिक कोरोना जांच किए जा रहे है और संक्रमण की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगल पांडे ने लोगों से अपील की है कि लोगों को सावधानी बरतने की ज़रूरत है। सरकार संक्रमण पर नज़र हुए है ताकि पिछले साल जैसी स्थिति उत्तपन ना हो पाए।