बोकारो जिले के चास बिजली ऑफिस के समक्ष हजारों की संख्या में आम नागरिकों ने बिजली ऑफिस का घेराव किया। चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। लगातार चास और चंदनकीयारी के विभिन्न क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति और आंखमिचौली के कारण जनता त्राहिमाम है, इसी को देखते हुए चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा था। और कहा था कि 4 जुलाई तक बिजली की व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो 5 जुलाई को चास बिजली ऑफिस का ऐतिहासिक घेराव किया जाएगा।
जनता बिना बिजली सोएगी तो अधिकारी भी सोएंगे बिना बिजली
मीडिया से बात करते हुए विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि महज 15 पोल का तार सरकार ने नही लगा पाया। उन्होंने कहा कि सरकार डीवीसी के माथे पर विद्युत आपूर्ति नही करने का आरोप लगाते रही हैं, लेकिन अपनी गलती को सुधार नहीं करती हैं। जब हम सरकार में थे तो पांच सबग्रीड बनाने का काम शुरू किया जिसे सरकार ने चालू नही किया। जनता को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब जनता बिना बिजली सोएगी तो अधिकारी भी बिना बिजली सोएंगे। हम ताला बंद करेंगे।