डॉ श्याम प्रसाद की 121 वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को पटना में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर का आयोजन बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं PMCH ने संयुक्त रूप से किया ।
युवाओं ने किया रक्तदान
इस शिविर में युवा संगठनों से जुड़े युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और रक्तदान किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक अंशुमन प्रसाद दास के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर के किया।
‘मुखर्जी जी से सीख लेने की है आवश्कता‘
सबसे पहले मुख्य अतिथि अंशुमन प्रसाद दास ने डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी के जीवन से जुड़ी बातों के बारे में युवाओं को बताया। इसके उपरांत मुख्य वक्ता श्री संजय कुमार गुप्ता जी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन काल के दौरान उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की विस्तृत जानकारी युवाओं को दी। इनके बाद जेडी वीमेंस कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. हीना रानी ने कहा कि आज के युवाओं को देश की महान विभूतियों से सीख लेने की आवश्यकता है। पटना की स्वच्छता अम्बेस्डर डॉ नीतू नवगीत ने देश भक्ति गीत की प्रस्तुति की।