बीसीसीएल के पीबी एरिया के बोर्रागढ कोलियरी में बीती रात हथियार से लैस लगभग 50 की संख्या में अपराधियों ने 6 राउंड फायरिंग और बमबाजी कर ड्यूटी कर रहे बीसीसीएल कर्मियों के बीच दहशत फैलाया और कोल कर्मियों के साथ मारपीट कर लूटपाट की है। घटना में दर्जनों बीसीसीएल कर्मी घायल हो गए हैं। बता दे की लुटेरे लाखों रुपये का कीमती केबल अन्य सामन वा लोहे लूट कर चलते बने।
सीआईएसएफ गस्ती के नाम पर खानापूर्ति
अपराधियों द्वारा लगातार किये जा रहे लूट की घटना व जानलेवा हमला से कर्मियों में पुलिस, सीआईएसएफ व कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। घायल तीन कर्मीयों को गंभीर अवस्था में सेन्ट्रल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। कर्मियों के अनुसार बीती रात करीब दो बजे हरवे हथियार से लॆश अपराधियों ने कोलियरी में धावा बोला। ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर मारपीट कर लाखों रुपये का समान लूट लिए और कहा कि पुलिस व सीआईएसएफ गस्ती के नाम पर खाना पूर्ति किया जा रहा रहा है।
ड्यूटी के दौरान कर्मियों से सुरक्षा व गश्ती बढाने की मांग की
वहीं बीसीसीएल प्रबंधन से ड्यूटी के दौरान कर्मियों से सुरक्षा व गश्ती बढाने की मांग की। वही कर्मियों ने बताया कि प्रबंधन रात्रि पाली को लेकर सुरक्षा की व्यवस्था करें अन्यथा कोई भी बीसीसीएल कर्मी रात्रि पाली में ड्यूटी नहीं करेंगे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल से खोखा बरामद कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है।