राजधानी रांची के सबसे महंगे बोर्डिंग स्कूल सफायर इंटरनेशनल में चार फरवरी 2016 में हुए छात्र विनय के हत्याकांड की जांच अब सीबीआई करेगी। झारखण्ड हाईकोर्ट ने आदेश दिया है। सीबीआई जांच की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने दिवंगत विनय के पिता मनबहाल महतो की याचिका को स्वीकार कर लिया है। अदालत ने यह आदेश दिया है कि सफायर स्कूल के छात्र विनय महतो हत्याकांड की जांच अब सीबीआई करेगी। इससे पहले विनय के पिता की याचिका पर सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने उक्त आदेश पारित किया है।
4 फरवरी 2016 की रात हुई थी हत्या
राजधानी के सबसे महंगे बोर्डिंग स्कूल सफायर इंटरनेशनल में चार फरवरी 2016 की रात वहां के सातवीं के छात्र विनय महतो की हत्या कर दी गई थी। विनय के पिता मनबहाल महतो को सुबह 3।30 बजे फोन पर बेटे के बीमार होने की सूचना दी गई। बताया गया कि विनय की तबीयत बिगड़ गई है और उसे गुरुनानक अस्पताल भेजा गया है। बाद में बताया गया कि उसे रिम्स भेज दिया गया है। जब मनबहाल महतो रिम्स पहुंचे, तो विनय स्ट्रेचर पर मृत पड़ा था। उसको अकेले छोड़ स्कूल के टीचर अौर स्टाफ वहां से भाग चुके थे।