प्रवर्तन निदेशालय(ED) की टीम ने शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के स्थानीय आवास पर छापेमारी कर रही है। इसके अलावा साहिबगंज जिले के बरहड़वा और पतना में दो पत्थर कारोबारी कृष्णा साह और भगवान भगत के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम छापेमारी कर रही है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। राजमहल में पत्थर कारोबारी सोनू सिंह के यहां भी ईडी की छापेमारी जारी है। अब तक की सूचना के अनुसार साहिबगंज जिले में कुल 6 जगहों पर ईडी छापेमारी कर रही है।
पंकज भाग नहीं पाया?
वही गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भी ईडी के छापे के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि पत्रकारों ने सुबह से ही परेशान कर दिया, उनकी जानकारी आम जनता बता रहा हूँ। पंकज भाग नहीं पाया? आखिर एडी की जांच में उनके यहां छापेमारी चालू हो गई बेचारा इंतजार भी कर रहा था मंत्री जी का प्रतिनिधि भी है।
हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूं
कुछ दिनों पहले मीडिया से बातचीत में कहा था कि वे ईडी की जांच से डरने वाले नहीं हैं। वो तैयार बैठे हैं और उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब ईडी अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे। उन्होंने कहा था कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया है और हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूं। बता दें कि ईडी ने जब खनन पदाधिकारियों से अवैध खनन को लेकर पूछताछ की थी तो सीएम के विधायक प्रतिनिधि का नाम सामने आया था। तभी से माना जा रहा था कि उनपर एजेंसी का शिकंजा कस सकता है।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में IAS अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी
आपको बता दें कि 11 मई को झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग केस में IAS अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। ED ने कई घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। पूजा सिंघल फिलहाल सलाखों के पीछे हैं। छह मई को ईडी ने पूजा सिंघल के करीबियों के रांची बाकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे थे। छापे के दौरान ईडी को 19 करोड़ से अधिक कैश और कई अहम दस्तावेज मिले थे।